Maharajganj News : भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने नेपाली तस्कर को दबोचा, जो साथ में लाया था ये चीज़

29 Dec 2025 08:02:09

ठूठीबारी। भारत-नेपाल बाॅर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सोने के बिस्किट के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। आरोपी निचलौल में किसी व्यक्ति को सोना सौंपने के फिराक में था।

भारत-नेपाल बाॅर्डर स्थित ठूठीबारी में तैनात 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के आरक्षी सहायक जहरुद्दीन और साबुलाल मीणा की टीम ने शनिवार को गश्त के दौरान मरचहवां बाग के पास से एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली।

यह भी पढ़ें : बसों का नहीं ठिकाना प्रतीक्षालय में भी लटकता ताला ! ठंड में ठिठुरते मजबूर यात्री

तलाशी के दौरान उसके पास से 100.610 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट बरामद हुआ। एसएसबी जवानों ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान नेपाल के नवलपरासी जिले के ग्राम उज्जैनी, नेपाल निवासी तारा प्रसाद मौर्य (43) के रूप में हुई।

प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी नेपाल से अवैध रूप से सोने का बिस्किट लेकर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था। वह इसे निचलौल में किसी व्यक्ति को सौंपने की फिराक में था। ठूठीबारी एसएसबी बीओपी इंचार्ज शिवपूजन ने बताया कि सोने के बिस्किट के साथ पकड़े गए तारा प्रसाद मौर्य को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए ठूठीबारी कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0