Maharajganj News : इंस्टाग्राम पोस्ट ने पहुंचाया सलाखों के पीछे! युवक की इस हरकत ने पहुँचाया जेल

29 Dec 2025 07:25:47

ठूठीबारी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी व भड़काऊ तस्वीर साझा करना एक युवक को महंगा पड़ गया। ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला धरमौली निवासी सगीर खान (19) पर आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से संबंधित वीडियो व तस्वीरें साझा की थीं।

यह भी पढ़ें : मौत के इन मोड़ों पर लगेगी ‘रोशनी की ढाल’! महराजगंज के ब्लैक स्पॉट्स पर बड़ा सुरक्षा प्लान लागू

आरोपी ने उस पर अपने तरीके से आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए इसे जायज ठहराने का प्रयास किया था। पोस्ट को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही ठूठीबारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि आरोपी युवक सगीर खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


Powered By Sangraha 9.0