
महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती 26 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे घर से बाहर निकली और लौटकर नहीं आई। युवती की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती की मां ने बताया कि बेटी रास्ते में पनियरा थाना क्षेत्र के चंदन चाफी निवासी संदीप निषाद से मिली और उसके साथ चली गई। युवती अपने साथ जेवर और 10,000 रुपये नकद लेकर गई है। मां का आरोप है कि संदीप शादी का झांसा देकर बेटी को भगा ले गया है।
सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी संदीप निषाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।