महराजगंज। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल लालमन यादव पर उनकी पत्नी सबिता देवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सबिता देवी ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर कहा कि उनके पति दूसरी महिला से संबंध रखने के कारण उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।
सबिता देवी ने बताया कि उनके पति लालमन यादव उन्हें बाइक पर बैठाकर देवरिया जिले के बहोरपुर गांव स्थित उनके पैतृक घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में रामपुरवां क्षेत्र में उन्होंने अचानक बाइक से धक्का देकर गिरा दिया।
इसके बाद आरोपी ने बाइक रोकी और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटकर सबिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान लालमन यादव ने भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दी। सबिता का आरोप है कि पति के दूसरी औरत से संबंध हैं इसलिए उनके साथ ऐसा क्रूर व्यवहार कर रहे हैं।
सबिता मूल रूप से देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बहोरपुर गांव की हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि आरोपी लालमन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।