
ठूठीबारी। सुकरहर गांव के पास चौमुखा वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई झोपड़ी को वन विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन से हटवा दिया। झोपड़ी को हटाने के साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मधवलियां रेंज वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सुकरहर गांव पास स्थित बसौली कोठी अंतर्गत चौमुखा में कुछ लोगों ने झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिया था।
इसकी जानकारी होने के बाद वनविभाग के रेंजर अजीत कुमार की टीम, ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर सहित पुलिस फोर्स के साथ सोमवार को अतिक्रमण स्थल चौमुखा पहुंची। टीम ने जेसीबी से झोपड़ी को हटवा दिया। निचलौल रेंजर अजीत कुमार ने बताया की दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।