महराजगंज। धानी क्षेत्र के बगला चौराहे पर खाद की दुकान की जांच की गई। यहां खरीफ, 2025 सीजन में 8 से 12 बजे मध्य रात्रि के बीच कुल 22 क्रेताओं को 14.06 एमटी उर्वरकों की बिक्री की गई है। फर्म के उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र को निरस्त कर दिया गया है।
महुअवा ढाले पर उवर्रक की दुकान, निचलौल क्षेत्र के सिरौली, सिसवा क्षेत्र के सोनबरसा बेलवा घाट, झनझनपुर में उर्वरक की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। यहां भी रात में खाद बिक्री की गई थी। जांच में हकीकत सामने आने पर कार्रवाई की गई।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच दुकानों के प्रोपराइटर को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया था लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। ऐसे में कार्रवाई करते हुए अगली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।