Maharajganj News : 50 गांवों की बिजली किस्मत बदलने वाली है! निचलौल उपकेंद्र पर बड़ा अपग्रेड, 24 घंटे बिजली रहेगी बंद

30 Dec 2025 11:48:34

निचलौल। उपकेंद्र पर स्थापित पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इससे उपकेंद्र के कोहड़वल और वसुली फीडरों का ओवरलोड कम हो जाएगा।

इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत भी मिलेगी। नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 30 दिसंबर को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक इन दोनों फीडरों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

ग्रामीण अवर अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि 33 केवी उपकेंद्र में पांच एमवीए का एक ट्रांसफार्मर रखा गया था। इससे कोहड़वल और वसुली फीडर के जरिए करीब 50 से अधिक गांवों को बिजली दी जा रही थी। वहीं फीडरों पर लोड होने से आए दिन फॉल्ट होने पर घंटों बिजली गुल रहती थी।

यह भी पढ़ें : महिलाओं की थाली से कुछ यूँ बदलेगी तक़दीर! जिले के 5 ब्लॉकों में खुलेंगी ‘प्रेरणा कैंटीन’

इसको ध्यान में रखकर विभाग की ओर से पांच एमवीएम के स्थान पर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके चलते इन दोनों फीडरों के अंतर्गत आने वाले गांवों की बिजली आपूर्ति 30 दिसंबर सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक बाधित रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने से आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज, बार-बार बिजली कटौती और ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। इतना ही नहीं, इससे उन्हें बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति भी की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0