Maharajganj News : विदेश में वीडियो कॉल पर देखता रहा पति… और फांसी के फंदे से झूल गई पत्नी

30 Dec 2025 18:48:56

महराजगंज। इंडो-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक विवाहिता ने विदेश में रह रहे पति से वीडियो कॉल पर बात करते करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो कॉल पर मौत का यह नजारा देख पति बदहवास हो गया। फौरन परिजनों को घटना की जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में सनसनी मच गई है। मामला बरगदवा थाना क्षेत्र के भगतपुरवा टोला डगरुपुर गांव का है। यहां की रहने वाली 27 वर्षीय तारा की करीब तीन वर्ष पूर्व हरपुर ग्राम सभा के धुमठवा टोला निवासी राजन यादव से प्रेम विवाह हुआ था।

यह भी पढ़ें : 50 गांवों की बिजली किस्मत बदलने वाली है! निचलौल उपकेंद्र पर बड़ा अपग्रेड, 24 घंटे बिजली रहेगी बंद

दोनों का सात माह का पुत्र आयांश है। परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ माह पहले दोनों में विवाद शुरू हो गया। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने लगा। करीब चार महीने पहले राजन विदेश से लौटकर आया था और कुछ समय बाद फिर सऊदी अरब चला गया। तारा कुछ दिन पूर्व मायके आ गई थी। सोमवार की देर शाम उसने अपने बच्चे को सुलाकर पति को वीडियो कॉल किया। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा तो तारा ने दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही नौतनवा के सीओ अंकुर गौतम, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लीलावती के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ तारा की मौत से उसकी मां लीलावती का परिवार पूरी तरह बिखर गया है।

छह वर्ष पूर्व सड़क हादसे में उसके पति की मौत हो चुकी है, जबकि बेटा आकाश फिलहाल एनडीपीएस एक्ट में जिला जेल में बंद है। आकाश का 11 माह का पुत्र सूर्यांश भी बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में बेटी की आत्महत्या से लीलावती पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव की देखरेख में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतका का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर व जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई होगी।


Powered By Sangraha 9.0