Maharajganj News : महिलाओं की थाली से कुछ यूँ बदलेगी तक़दीर! जिले के 5 ब्लॉकों में खुलेंगी ‘प्रेरणा कैंटीन’

30 Dec 2025 11:26:17


महराजगंज। जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भरता और रोजगार की नयी रफ़्तार मिलने जा रही है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के पांच ब्लॉकों में नए प्रेरणा कैंटीन खोले जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उनकी आय में वृद्धि करना है।

प्रेरणा कैंटीन के संचालन से समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वच्छ, पौष्टिक और किफायती भोजन मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, शासन की ओर से प्रत्येक प्रेरणा कैंटिन के संचालन के लिए स्वयं सहायता समूहों को ढाई-ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, कैंटीन के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक शेष धनराशि स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वयं लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : सीमा पर बदलने वाला है युवाओं का भविष्य! SSB ने शुरू किया 15 दिवसीय मोटर ड्राइविंग कोर्स

इस वित्तीय सहयोग से महिलाओं को बिना अधिक आर्थिक बोझ के अपना उद्यम शुरू करने का अवसर मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि प्रेरणा कैंटिन का संचालन पूरी तरह से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। कैंटीन में भोजन तैयार करने, उसकी बिक्री, साफ-सफाई, लेखा-जोखा रखने और संपूर्ण प्रबंधन की जिम्मेदारी समूह की सदस्य निभाएंगी।

प्रेरणा कैंटिन में स्थानीय स्वाद और लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पौष्टिक और संतुलित आहार पर विशेष जोर रहेगा। कम दाम में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

ताकि आमजन, कर्मचारी, मरीजों के तीमारदार और राहगीर इसका लाभ उठा सकें। भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।


Powered By Sangraha 9.0