Bollywood News : मथुरा में नए साल से पहले बवाल! सनी लियोन का होने वाला था डांस शो, इस पर गुस्सा संत समाज

30 Dec 2025 12:32:31

Bollywood News :
 बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सनी लियोन अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी डांस परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती हैं। नए साल के सेलिब्रेशन के मौके पर सनी लियोन की हर साल ही बुकिंग रहती है। सनी लियोन का इस बार का कार्यक्रम कान्हा की नगरी मथुरा में होना था, लेकिन सनी वहां परफॉर्म कर पातीं उससे पहले ही साधु-संतों ने मिलकर सनी लियोन के इस कार्यक्रम के खिलाफ हो गए।

सनी लियोन के डांस का विरोध

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के मुख्य याचिका कर्ता श्री कृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सनी लियोन के होने वाले कार्यक्रम को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम मथुरा नगरी की मर्यादा, संस्कृति, गरिमा और आध्यात्मिक पहचान के विरुद्ध है।

50 गांवों की बिजली किस्मत बदलने वाली है! निचलौल उपकेंद्र पर बड़ा अपग्रेड, 24 घंटे बिजली रहेगी बंद

इस तरह के कार्यक्रम होने से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालु मथुरा वृंदावन जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं। वहीं इसी भूमि पर इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने DM को लिखा पत्र
अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने पत्र में आगे लिखा कि यहां साधु-संत सदियों से भजन, कीर्तन, तप, साधना, पूजा पाठ करते आए हैं। ऐसी पवित्र भूमि पर फिल्मी कार्यक्रमों के नाम पर बस अश्लीलता और फूहड़ता फैलना यह पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने आगे कहा कि जानबूझकर धार्मिक नगरी की छवि को धूमिल किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम इस बार होटल ललिता ग्रैंड और होटल द ट्रैक द्वारा प्रस्तावित था। वहीं जैसे ही यह सूचना बाहर आई संतों ने इसका विरोध किया और DM से इस तरह के कार्यक्रम करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Powered By Sangraha 9.0