परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बांसपार कोठी, टोला पिपरा में बाइक हटाने की मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। मंगलवार को 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना 28 दिसंबर की दोपहर लगभग 12:30 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। इसको लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक पक्ष की जुबैदा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही अभिषेक, अखिलेश, अमरनाथ की पत्नी, सुनीता, काजल, वशिष्ठ व उसकी पत्नी और उसके तीन पुत्रों ने एकजुट होकर भद्दी-भद्दी गालियां दी और लाठी-डंडा व लात-घूंसों से मारा पीटा।
हमले में रोजीना, रोवीना, मदीना व समीउल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए। समीउल्लाह और मदीना के सिर में गंभीर चोटें आईं जबकि रोजीना के हाथ में गहरी चोटें बताई जा रही हैं। आरोप है कि जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं दूसरे पक्ष की सुनीता ने भी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुमताज पक्ष के लोगों ने रास्ते में खड़ी बाइक हटाने की बात को लेकर विवाद किया और लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों व लात-घूंसों से हमला कर दिया। मारपीट में सुनीता, उसकी पुत्री काजल और बीच-बचाव करने आई पूनम को भी गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक पक्ष के 10 और दूसरे पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।