महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से अलग-अलग तिथियों में कुल 2.80 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के सरोजनी नगर की रहने वाली पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका केनरा बैंक में खाता संचालित है। तहरीर के अनुसार बीते 11 सितंबर को उनके खाते से दो बार में 50 हजार व 48 हजार 957 रुपये निकाले गए। इसके बाद 13 सितंबर को 98 हजार 587 रुपये व 14 सितंबर को 83 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई।
कुल मिलाकर अज्ञात व्यक्ति ने खाते से 2 लाख 80 हजार 544 रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने बताया कि निकासी की जानकारी होने पर उन्होंने 12 सितंबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बावजूद इसके लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई या ठगों का पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक लेन-देन, तकनीकी साक्ष्य व साइबर ट्रेल के आधार पर ठगों की पहचान की जा रही है।