Dhurandhar Private Part Scene : ‘धुरंधर’ का वो सीन जिसने सबको चौंकाया, प्राइवेट पार्ट वाले सीन पर डर गए थे नसीम मुगल

31 Dec 2025 11:41:38

Dhurandhar Private Part Scene
: ये तो सबको पता है कि फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर आज भी धमाका कर रही है। अगर आपने भी फिल्म देखी होगी तो उसमें एक बेहद चौकाने वाला सीन है जिसमें एक शख्स रणवीर सिंह के प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाता है।

जी हां, इस की किसी को उम्मीद नहीं कि ऐसा कुछ हो सकता है। अब इस सीन में रणवीर का प्राइवेट पार्ट पकड़ने वाले एक्टर का रिएक्शन सामने आया उनका कहना है कि वो काफी डरे हुए थे।

दो टेक में हुआ सीन

धुरंधर में रणवीर सिंह के प्राइवेट पार्ट वाला सीन करने वाले एक्टर का नाम नसीम मुगल है। उन्होने हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में इस सीन को लेकर खुलकर बात की थी।

उनका कहना था कि, "वो सीन मेरे लिए काफी चौकाने वाला था। जब इसके बारे में पता चला तो मुझे यही लगा कि नहीं होगा। मैने तो ऐसा करने से मना भी कर दिया था। मैं रणवीर सर का बहुत बड़ा फैन हूं और इस सीन को पढ़कर घबरा रहा था।

यह भी पढ़ें : नए साल पर जंगलों में घुसना पड़ेगा भारी! वन विभाग अलर्ट, पिकनिक मनाने वालों पर सख्त कार्रवाई तय

उन्होने मुझे बुलाया और बात की तो मुझे काफी राहत मिली थी। पद्मावत की एनर्जी देखी है और तब से फैन हूं। इस सान के दो टेक हुए जिसमें पहले टेक में किरदार को कामुक और क्रूर दिखाने की कोशिश की गई थी और वो हो गया था। लेकिन दूसरे टेक में इसका कामुकता और क्रूरता को कम करके शूट किया गया था।'' अभिनेता का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि धुरंधर वो फिल्म है जिसने उम्मीद से ज्यादा कमाई करते हुए लोगों को हैरान कर दिया है। 'पुष्पा 2' और 'जवान' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे सितारों ने फिल्म में चार चांद लगाए हैं। देखने वाली बात होगी कि थिएटर्स से हटने के पहले तक ये कितनी कमाई करती है।


Powered By Sangraha 9.0