
महराजगंज। महराजगंज जिले के विकास को नयी रफ़्तार मिलने वाली है। जिले के विकास को नई गति देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30-30 नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश प्राप्त हो चुका हैं।
सड़क निर्माण की इस महत्वाकांक्षी योजना से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और विकास को मजबूती मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, जिले के सदर, पनियरा, नौतनवा, सिसवा और फरेंदा में नई सड़कों का चयन क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन गांवों और बस्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां अभी तक सड़क संपर्क कमजोर है या जहां बरसात के मौसम में आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।
इसके अलावा, स्कूलों, अस्पतालों, बाजारों और प्रमुख संपर्क मार्गों को जोड़ने वाली सड़कों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
इससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और रोजमर्रा की आवाजाही आसान होगी। महेश, विजय, लालू, गजेन्द्र, महेंद्र, संतोष, डॉ दीपू कुमार सैनी का कहना है कि आने वाले दिनों में समस्या दूर होगी।
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एडीशन सिंह ने बताया कि विधानसभा वार सड़कों के निर्माण के लिए कार्य योजना शासन स्तर पर प्रस्तावित है। कुछ सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है।