Sports News : टाईब्रेकर का थ्रिलर! आख़िरी किक पर तय हुआ फाइनल, आज पडरौना बनाम मऊ का महामुकाबला

31 Dec 2025 11:04:11

सिसवा बाजार।
ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मैच पडरौना और मऊ की टीमों के बीच बुधवार को खेला जाएगा। मंगलवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए।

महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के सातवें दिन रोमांचक मुकाबले में कंक्रीट क्लब पडरौना ने सानू फुटबॉल क्लब बंगाल को टाईब्रेकर में 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कंक्रीट क्लब पडरौना व सानू फुटबॉल क्लब बंगाल के बीच खेला गया।

यह भी पढ़ें : केवल इतनी सी बात पर दो पक्षों में बवाल ! 16 पर FIR

मैच में दोनों टीमें गोल करने के लिए एक-दूसरे पर दबाव बनाती रहीं, मगर असफल रहीं। इससे मैच टाईब्रेकर में चला गया। टाईब्रेकर में पडरौना की टीम ने बंगाल को 5-3 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पडरौना और मऊ के बीच बुधवार को खेला जाएगा।

मैच में निर्णायक के रूप में मकसूद आलम, प्रभात मिश्रा, लल्लन, इजहार आलम ने अपनी भूमिका निभाई।


Powered By Sangraha 9.0