Maharajganj News : शहर के इन घरों में ख़त्म होगा पानी का इंतज़ार ! नगर पालिका ने शुरू की बड़ी तैयारी

31 Dec 2025 10:03:03

महराजगंज। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। पानी पाइप लाइन से वंचित चल रहे घरों में बहुत जल्द सप्लाई शुरू होगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने पहल तेज कर दी है। वाटर सप्लाई के लिए जल निगम से मार्ग दर्शन मांगा है।

जेई के नेतृत्व में जनवरी में पानी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। 69 हजार आबादी वाले नगर पालिका परिषद महराजगंज में 25 वार्ड हैं। इन वार्डों में गांव से वार्ड बने मोहल्लों को शामिल किया गया है। इन मोहल्लों के अलावा नई आबादी में अब तक वाटर सप्लाई की सुविधा नहीं है।

ऐसे में ये आबादी छोटे नल का पानी सेवन कर रहे हैं। इससे लोगों को जल-जनित बीमारी होने की आशंका अधिक हो गई है। नगर पालिका प्रशासन ने इन आबादी को वाटर सप्लाई देने के लिए पहल तेज कर दी है। पानी पाइप लाइन बिछाने के लिए जल निगम से मार्ग दर्शन मांगा है।

यह भी पढ़ें : गुम मोबाइल की तलाश खत्म! पुलिस की सर्विलांस कार्रवाई ने 121 फोन लौटाकर बना दिया रिकॉर्ड

जल निगम के जेई के नेतृत्व में जनवरी में पानी पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य शुरू होगा। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। 32 गांव वार्ड से बने हैं मोहल्ले सीमा विस्तार में नगर पालिका में 32 गांव और टोले शामिल हैं।

गांव से वार्ड बने मोहल्लों में शहरी सुविधा के नाम पर सिर्फ साफ-सफाई और बिजली ही मिल रही है। सड़क और शुद्ध पेयजल से लोग वंचित हैं। शहर में रहते हुए लोग कच्ची सड़क और छोटे नल के पानी का सेवन कर रहे हैं।

गांव से वार्ड बने मोहल्लों और नई आबादी में शहरी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर कोशिश तेज कर दी गई है। इन मोहल्लों में वाटर सप्लाई के लिए जल निगम से मार्गदर्शन मांगा गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पानी पाइप लाइन बिछाकर वाटर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इन मोहल्लों में बजट के हिसाब से सीसी रोड बनाने का कार्य जारी है।


Powered By Sangraha 9.0