
नौतनवा। स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान चौक के पास बुधवार की शाम ठेला लगाने को लेकर कुछ दुकानदारों ने मिलकर एक युवक को पीट दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
नगर के वाल्मीकि नगर वार्ड के मनोज साहनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह चना-भूजा का ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करता है। बुधवार की शाम वह अपना ठेला लेकर हनुमान चौक के पास पहुंचा तो ठेला खड़ा करने की बात को लेकर कुछ दुकानदार युवक से कहासुनी करने लगे।
देखते ही देखते अन्य दुकानदार भी एकजुट हो गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। इससे बाजार के मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।