मिठौरा। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा की निवासी सरोज ने अपने पति पर आए दिन मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। सरोज ने तहरीर देकर बताया कि पति नशे का आदी है। जब भी मैं विरोध करती हूं तो वह मुझे पीटता है।
सरोज के अनुसार, दो दिन पहले पति शराब के नशे में घर पहुंचा और बिना वजह गाली-गलौज करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो मारपीट कर घर से भगा दिया।
थाना प्रभारी सिंदुरिया राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।