Maharajganj News : ITI फरेंदा में साइबर अपराध को लेकर जागरूकता अभियान, बताया कैसे एक क्लिक बन सकता है खतरा

05 Dec 2025 15:06:29

महराजगंज।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फरेंदा में बुधवार को साइबर सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन थाना साइबर सेल फरेंदा द्वारा क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह के निर्देशन में किया गया।

साइबर सेल टीम के राजेश मिश्रा तथा मिशन शक्ति विंग से SI अंजली राय ने छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को UPI फ्रॉड, QR कोड स्कैम, स्क्रीन शेयरिंग ऐप हैकिंग, फेक जॉब ऑफर, सेक्सटॉर्शन और जूस जैकिंग जैसे बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सुरक्षा के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन, प्ले प्रोटेक्ट, अनजान ऐप/APK से सावधानी, पब्लिक USB चार्जिंग से बचने तथा OTP/PIN किसी के साथ साझा न करने जैसी आवश्यक सलाह दी गई।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह सड़कों पर उतरी पुलिस और किया कुछ ऐसा कि चौंक गए लोग

इस दौरान 1090, 181, 1930 और 112 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए तथा जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि सतर्क रहकर अधिकतर साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम में एडमिन मनोज कुमार मल्ल ने कहा कि आज के समय में साइबर सुरक्षा अत्यंत जरूरी है और युवाओं को डिजिटल दुनिया में सतर्क रहते हुए साइबर क्राइम रोकने में सक्रिय सहयोग देना चाहिए।

इसके बाद प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए बेहद लाभकारी होते हैं और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में सभी इंस्ट्रक्टर, कॉलेज स्टाफ, छात्र-छात्राएँ और पुलिस टीम उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0