Dhurandhar Reviews : 3 घंटे 34 मिनट का विस्फोटक एक्शन! क्लाइमेक्स में छुपा है ऐसा ट्विस्ट जो हिला देगा दिमाग

06 Dec 2025 11:50:00

Dhurandhar Reviews : रणवीर सिंह स्टारर मच अवेटेड मूवी धुरंधर का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बज बना हुआ था। ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फैंस इसके रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ। आदित्य धर की ये मल्टी स्टारर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। आइए जानते है कि कैसी है यह फिल्म

स्टारकास्ट

आदित्य धर की मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर कराची पुलिस के दिवंगत एनकाउंटर स्पेशलिस्ट चौधरी असलम के जीवन पर आधारित है. जिसका आदित्या धर ने न सिर्फ डायरेक्शन किया है बल्कि इस लिखा और प्रोड्यूस भी किया है और साथ उन्होंने इस फिल्म में बॉलीवुड के 5 धुरंधर सितारों को भी कास्ट किया है, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

कहानी की शुरुआत
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है, पाकिस्तान के आतंकी साजिशों से जिसमें पहले साल 1999 में हुए प्लेन हाईजैक और फिर साल 2001 में भारतीय संसद पर हुए अटैक को दिखाया जाता है, जिसके बाद आर माधवन यानी आई बी चीफ अजय सान्याल के दिल और दिमाग में आतंकवाद की जड़ खोदने और आतंकियों को सबक सिखाने का फितूर सवार हो जाता है, जो 'धुरंधर' यानी हमजा अली मजारी को जन्म देता है. यही से शुरू होती है 'धुरंधर' की कहानी, जिसका मकसद पाकिस्तान के आतंकी इरादों को अंदर से खोखला करने का होता है।

फिल्म में हमजा अली मजारी यानी रणवीर सिंह की एंट्री के बाद मेकर्स ने एक-एक करके भी किरदारों से रूबरू करवाया है। फिल्म में एक-एक करके सभी कैरेक्टर्स की परतें खुलती हैं। जिससे दर्शकों कही भी फिल्म को या कैरेक्टर को समझने में कोई परेशानी नहीं होती, 'धुरंधर' यानी रणवीर सिंह की एंट्री के बाद अक्षय खन्ना की एंट्री होती है, जो रहमान डकैत के किरदार में नजर आ रहे हैं।

आतंकवाद की जड़ तक पहुंचने के लिए हमजा पहले रहमान डकैत का दिल और विश्वास दोनों जीतता है, जिसके बाद फिल्म में एंट्री होती है आईएसआई के मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) की. इन सभी की एंट्री बेहद शानदार होती है, जिसपर दर्शक सीटियां और तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते लेकिन असल एंट्री तो अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें : 48 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं ! गुस्साई महिलाओं ने सड़क पर उतार दिया आक्रोश

लास्ट में उसकी एंट्री होती है, जिसके एनकाउंटर पर यह फिल्म आधारित है यानी एसपी चौधरी असलम खान की, जिसका किरदार संजय दत्त ने निभाया है उनकी एंट्री ही नहीं बल्कि, उनकी एक्टिंग जबरदस्त है। चौधरी असलम खान और ल्यारी यानी रहमान डकैत की पुरानी दुश्मनी होती है और ऐसे में चौधरी असलम खान डकैत को मारने की जिम्मेदारी लेता है लेकिन क्या वह ऐसा कर पाता है या नहीं इसे देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना पड़ेगा।

कैसी है बॉलीवुड के 5 धुरंधरों की एक्टिंग?

वहीं अगर बात करें बॉलीवुड के 5 धुरंधरों की एक्टिंग की तो वह कमाल की है। आई बी चीफ अजय सान्याल के किरदार को आर माधवन ने बखूबी निभाया है। रणवीर की एक्टिंग देखकर आपके मुंह से सिर्फ वाह निकलेगी मूवी में रणवीर ने वाइल्ड फायर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. फिल्म में मुंह से ज्यादातर कम बोलने वाला हमजा अपनी परफॉर्मेंस और आंखों से बोलता है। अक्षय खन्ना ने तो इतनी शानदार अदाकारी की है कि, उन्हें देखकर असली नकली में फर्क करना मुश्किल है।

अक्षय एंड तक अपने किरदार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आते हैं। अर्जुन रामपाल और संजय दत्त की एक्टिंग भी उनके किरदारों में शानदार है। वहीं अगर बात करें सारा अर्जुन की तो, उन्होंने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। वो जितनी खूबसूरत हैं उनकी अच्छी एक्टिंग भी की है। हालांकि, रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री मुझे कुछ खास नहीं लगी. शायद उनकी उम्र का फासला उनकी केमिस्ट्री को फीका कर गया। हालांकि, इस फिल्म को देखकर आपको कभी रोना आएगा, तो कभी कभी तो कभी आपकी आंते बाहर निकल आएगी।

फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां आपको एक-एक कैरेक्टर से रूबरू करवाता है वहीं सेकंड हाफ में आपको रणवीर सिंह का एक्शन और स्पाई और देखने को मिलता है। फिल्में में 26/11, पार्लियामेंट अटैक और कैसे देश में नकली नोट आते हैं। इंडिया में जो भी टेरर अटैक हुए हैं सबके बारे में इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। खासकर 26/11 यह मूवी का हाई प्वॉइंट है, जो रहमान की मौत का वजह भी बनता है।

क्लाइमेक्स
3 घंटे 34 मिनट की इस मूवी को देखते हुए शुरू से लेकर एंड तक हम सभी को यही लगता है कि, रणवीर सिंह किसी भारतीय खुफिया एजेंसी जैसे IB, RAW, NIA या DIA का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता। हमजा यानी रणवीर सिंह भारत के लिए काम जरूर करता है, लेकिन वह किसी खुफिया एजेंसी का हिस्सा नहीं होता है, जिसका राज क्लाइमेक्स में खुलता है साथ ही हमजा का असली नाम क्या है यह भी आपको क्लाइमेक्स में ही पता चलेगा।


Powered By Sangraha 9.0