Maharajganj News : सुलह से इंकार पर महिला को मिली ऐसी धमकी ! हैरान कर देगी वजह

06 Dec 2025 08:01:09


फरेंदा। एक मुकदमा में सुलह नहीं करने पर एक व्यक्ति ने महिला को जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र देकर कहा कि कैम्पियरगंज के गजरहिया निवासी सुनील कुमार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। मामले में वह एक माह तक जेल भी रह चुका है।

यह भी पढ़ें : कनाडा जाने निकला युवक निकला सिंगापुर का नागरिक, जानें कैसे खुला राज़

रिहा होने के बाद से आरोपी 31 अक्तूबर को रात में पीड़िता के मोबाइल पर फोन करके मुकदमा में सुलह करने का दबाव बनाने लगा। उसने धमकी दिया कि अगर मुकदमा में सुलह नहीं करोगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय के अनुसार, महिला की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0