Maharajganj News : मरीजों की परेशानियाँ खत्म, अब महराजगंज में ही होंगे दूरबीन से बड़े ऑपरेशन
06-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। दूरबीन विधि से ऑपरेशन और आंख की बीमारियों की जांच कराने के लिए अब जनपदवासियों को गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल में हाईटेक मशीन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन ने अस्पताल को 1.16 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है।
100 बेड वाले जिला अस्पताल में दूरबीन विधि से पेट व पथरी के ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। इस विधि से ऑपरेशन कराने के लिए मरीजों को गैर जनपद जाना पड़ता है। कार्निया और आंख की पर्दे की जांच व बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इन बीमारियों के गंभीर मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया जाता है।
इतना ही नहीं डेंटल एक्स रे की भी सुविधा जिला अस्पताल में नहीं है। इन बीमारियों से गंभीर मरीजों को जांच व इलाज कराने के लिए गैर जनपद जाना पड़ता है। इससे मरीजों का समय के साथ आर्थिक नुकसान होता है। इस समस्या से मरीजों को निजात दिलाने के लिए शासन ने इलाज उपकरण उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा था।
शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही 1.16 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। बहुत जल्द अस्पताल प्रशासन को बजट उपलब्ध हो जाएगा। बजट मिलने के बाद उपकरणोंं की खरीददारी कर उसे शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो जाएगा।
इन उपकरणों की होगी खरीददारी : शासन से प्राप्त बजट से जिला अस्पताल प्रशासन सी-आर्म मशीन विद अटैचमेंट, स्लिप लैम्प, नॉन कान्टेक्ट टोनोमीटर, आटोमेटेड कैरोटोमीटर एंड रिफरेक्ट्रोमीटर, डेंटल एक्स रे मशीन, आरबीजी कैम्पीटेबल डैक्सटॉप, एबीजी मशीन, 250 केवीए जनरेटर, 500 एमए की एक्स रे मशीन, मल्टीपैरा मॉनीटर और एनेस्थिया वर्क स्टेशन लेप्रोस्कोप सेट मय इन्स्टूमेंट (सर्जरी) मशीनों की खरीददारी करेगा।
जिला अस्पताल के आर्थो ऑपरेशन थिएटर में सी आर्म मशीन की सुविधा है। लेकिन इस बजट में अत्याधुनिक सी आर्म की खरीददारी होगी। इसके लिए शासन ने 18.13 लाख रुपये जारी किए हैं।