Maharajganj News : ढोल-नगाड़ों के साथ मैदान में उतरा प्रशासन! घर-घर जाकर मतदाताओं से की ये खास अपील

06 Dec 2025 18:30:01

निचलौल।
शहर में एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन और नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से अनूठा अभियान चलाया गया। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ढोल-नगाड़े और लाउडस्पीकर के माध्यम से शहर में हर घर के चौखट पर पहुंचे और मतदाताओं से हाथ जोड़ एसआईआर फॉर्म समय से जमा करने की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें : खुली सीमा पर साजिश ! घुसपैठियों को बॉर्डर से घुसा रहे दलाल, SSB की सख्ती से हो रहा भंडाफोड़

प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पंचायत अध्यक्ष जब गलियों में ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे। तो लोग आवाज सुनकर हैरान रह गए। क्योंकि जब उन्होंने दरवाजे खोले तो बाहर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया और अन्य कर्मी मतदान व एसआईआर के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे।

वह लाउड स्पीकर पर कह रहे थे कि नागरिक अपना फॉर्म समय से जमा करा दें। अन्यथा मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज नहीं हो पाएंगे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, सुनील मद्धेशिया उर्फ मुन्ना, मनोज सिंह, मदन राय, अनुराग द्विवेदी, आशीष पटेल, अजीत यादव उर्फ भोलू आदि मौजूद रहे।




Powered By Sangraha 9.0