Maharajganj News : कनाडा जाने निकला युवक निकला सिंगापुर का नागरिक, जानें कैसे खुला राज़

06 Dec 2025 07:16:09

सोनौली। नेपाल के रास्ते कनाडा जाने की फिराक में सोनौली बॉर्डर से गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया। हरबंश सिंह बल कनाडा नहीं सिंगापुर का नागरिक है। शुक्रवार को उसके पास से बरामद कागजात की पड़ताल में यह जानकारी सामने आई।

सोनौली पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गुरुवार रात करीब नौ बजे सोनौली इमीग्रेशन कार्यालय में एग्जिट मुहर लगवाने पहुंचे हरबंश को ई-वीजा पर फर्जी मुहर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से भारतीय मतदाता पहचान पत्र और आधार भी मिले थे।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह सड़कों पर उतरी पुलिस और किया कुछ ऐसा कि चौंक गए लोग

सोनौली पुलिस की पूछताछ में हरबंश ने बताया कि वह मूलत: पंजाब के सेक्टर 62, जिला-साहिबजादा अजीत सिंह नगर का रहने वाला है और उसका असली नाम विमल दीनदशा है। उसने नाम बदल कर 02 अक्तूबर 2024 को सिंगापुर का पासपोर्ट बनवा लिया, जो 01 अक्तूबर 2034 तक मान्य है।

सिंगापुर पासपोर्ट पर वह एक साल की अवधि वाले ई-वीजा पर 24 अक्तूबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा पर वहां इमीग्रेशन मुहर नहीं लगवायी। कुछ दिन भारत में गुजारने के बाद वह 4 नवंबर को सोनौली बार्डर पहुंचा और इमीग्रेशन कार्यालय में एग्जिट मुहर लगवाने पहुंच गया।


Powered By Sangraha 9.0