महराजगंज। आधार निर्माण व अपडेशन की राह अब पहले से ज़्यादा आसान होने जा रही है। निजी स्कूल प्रबंधन अपने परिसर में आधार अपडेशन व नए कार्ड निर्माण के लिए कैंप लगवा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ प्रधान डाकघर में स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य की तरफ से प्रार्थनापत्र देना होगा। डाक अधीक्षक की स्वीकृति के बाद डाक कर्मी स्कूल में बायोमेट्रिक सेटअप डालकर शिविर में आधार संबंधित कार्य पूरा कराएंगे।
शासन स्तर से आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए बीआरसी के साथ निजी स्कूलों में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। आधार अपडेट कराने के लिए बच्चों के साथ अभिभावकों को आए दिन डाकघर और आधार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे।
आधार पंजीकरण को लेकर शहर और गांव दोनों ही क्षेत्रों में भीड़ बढ़ती जा रही है। खासकर बच्चों के आधार अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, फोटो और पता को लेकर अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। कई बच्चों के आधार लंबे समय तक अपडेट नहीं हो पाने से छात्रवृत्ति में दिक्कत हो रही थी।
समस्या को दूर करने के लिए अब स्कूल स्तर पर आधार एनरॉलमेंट व अपडेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इच्छुक संबंधित स्कूलों को प्रधान डाकघर में एक प्रार्थना पत्र देना होगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद डाकघर की टीम स्कूल का निरीक्षण करेगी और वहां आधार पंजीकरण से संबंधित सेटअप (उपकरण, सॉफ्टवेयर, फिंगर अटेस्ट करने वाली व आई स्केनर मशीनें) स्थापित करेगा।