Maharajganj News : पैसों के लेन-देन पर भड़का ऐसा विवाद कि अटल चौक पर हो गया हंगामा

08 Dec 2025 18:11:48


नौतनवा।
स्थानीय कस्बा स्थित अटल चौक के पास रविवार की दोपहर रुपयों के लेन-देन की बात को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए।

कहासुनी के दौरान ही बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों का चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने भविष्य देखकर लिया सबसे बड़ा फैसला, जानें कौन है वो

हंगामा होता देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने इसकी सूचना नौतनवा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और कुछ लोगों को उठाकर थाने पर ले गई। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को शांति भंग की धारा में पाबंद कर न्यायालय चालान किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0