Maharajganj News : मुफ्त जांच से मिला सुकून ! मुजहना में लगा AI डिजिटल X-Ray व टीबी जांच शिविर

09 Dec 2025 08:09:58

फरेंदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी की टीम ने मुजहना ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। 120 मरीजों का टीबी जांच व 45 लोगों का एआई डिजिटल एक्सरे किया गया। डॉ एमपी सोनकर ने बताया कि मुजहना पंचायत भवन पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निशुल्क एआई डिजिटल एक्स रे कैंप का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें : बांस के पुल से मिलेगी निजात, सोहगीबरवा में 1.39 करोड़ से बनेंगे दो नए पुल

इसमें आसपास के 120 लोगों की जांच की गई व 120 मरीज का डिजिटल एक्सरे कराया गया। कुछ मरीजों को फेफड़े से संबंधित बीमारियां सामने आई। कुछ मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा के लिए रेफर किया। जांच के साथ ही अन्य दवाइयां भी दी गई।

कैंप में एएनएम रंजना यादव, माया, सीएचओ नीतू सिंह, एसटीएलएस अर्जुन सिंह, एसटीएस केशव शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0