
सोनौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा में अंग्रेज़ी शराब और बीयर की दुकान पर तय समय सीमा से पहले बिक्री किए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब व बीयर की दुकान का शटर हल्का उठाकर चुपके से शराब की बिक्री की जा रही है।
हालांकि आपन महराजगंज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर नाराज़गी भी देखी गई है। वीडियो सोमवार की सुबह का है। मामले पर आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द ने बताया कि दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी निरीक्षक ने यह भी कहा कि जिले में सभी शराब और बीयर की दुकानों को केवल निर्धारित समय सीमा के भीतर ही संचालित करने के निर्देश हैं और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।