Bollywood News : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इस वक़्त अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने अपना ब्रांड ओपन किया है साथ ही पॉडकास्ट भी करने लगी हैं। उनके पॉडकास्ट चैप्टर 2 में हुमा कुरैशी गेस्ट बनकर आईं थीं। जहां पर रिया ने उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वो एग फ्रीज करवा रही हैं और इसके लिए उन्होंने गायनोलॉजिस्ट से भी कंसल्ट कर लिया है।
रिया ने वुमेन की लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि 30 की उम्र में महिलाओं को कई जरुरी फैसले लेने होते हैं। शादी, बच्चे क्योंकि आपकी बायलॉजिकल क्लॉक निकल रही होती है।
रिया ने हुमा से बात करते हुए कहा- 'मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीज करवाने के लिए गायनोलॉजिस्ट के पास गई थी। मैं ये करवाने की सोच रही हूं। ये कितनी अजीब चीज है। आपकी बॉडी क्लॉक बता रही होती है कि आपको बच्चे कर लेने चाहिए लेकिन दिमाग कहता है कि आपको पास पहले से एक बच्चा है- आपका ब्रांड, आपका बिजनेस और उस बच्चे को आपको पालना है।'
रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'वो शादी की सही उम्र में विश्वास नहीं करती हैं और उन्हें जिंदगी में देरी से शादी करने में कोई एतराज नहीं है। उन्होंने महिलाओं पर शादी और बच्चे करने को लेकर किए जा रहे प्रेशर को लेकर भी सवाल उठाए थे। '