चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह करेंगे वापसी या वरुण को मिलेगा मौका

    11-Feb-2025
Total Views |

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम सीरीज है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वह तभी से कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं। यहां तक की भारतीय टीम के किसी सदस्य के पास भी बुमराह को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

बुमराह की उपलब्धता को लेकर चल रही अनिश्चितिता के बीच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दो गेंदबाजों को वनडे में डेब्यू का मौका दिया। बुमराह की अनुपस्थिति में टीम में जगह बनाने के दावेदार माने जा रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच से डेब्यू किया और उन्होंने अब तक सीरीज के दोनों मैच खेले हैं तथा मध्य ओवरों में प्रभावित भी किया है।

दूसरी तरफ, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी भारत ने डेब्यू का मौका दिया जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्रभावित करने में सफल हुए थे। बुमराह की अनुपस्थिति में उनकी जगह लेने के लए हर्षित उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने तेज गेंदबाजी में आक्रामकता दिखाई है। अगर बुमराह उपलब्ध नहीं हो सके तो वरुण भी उनकी जगह टीम में शामिल होने के दावेदार हैं।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बुमराह की फिटनेस के लिए तत्पर है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में तीन सदस्यीय टीम बुमराह की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में उपलब्धता को लेकर मंगलवार तक फैसला हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम इस प्रकार है…
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।