समन भेजने के बाद भी रणवीर इलाहाबादिया नहीं पहुंचे पुलिस स्टेशन, यह है वजह

13 Feb 2025 19:50:30

नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी मामले में रणवीर इलाहाबादिया समन भेजने के बाद भी पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में उन्हें खार पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है। अब सवाल ये है कि समन जारी होने के बाद भी रणवीर इलाहाबादिया थाने जाकर अपना बयान क्यों दर्ज नहीं करा रहे हैं?
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने गुरुवार को थाने में तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया पुलिस स्टेशन आने से घबरा रहे हैं। ऐसे में यूट्यूबर ने पुलिस से एक खास अपील की है।

इंडिया गॉट लेटेंट विवाद को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया और पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है। रणवीर इलाहाबादिया ने गुजारिश की कि उसका बयान पुलिस स्टेशन में बुलाकर न लिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी सिफारिश को खारिज करते हुए थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।

वहीं, ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है। गुवाहाटी पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखीजा, समय रैना समेत मामलों से जुड़े अन्य लोगों को तलब किया है। मामले को लेकर गुवाहाटी पुलिस मुंबई पहुंची और जांच कर रही है।

Powered By Sangraha 9.0