मंडल के हर सरकारी अस्पताल में होगा दवा वितरण काउंटर

14 Feb 2025 11:45:44

महराजगंज। अपर निदेशक हेल्थ गोरखपुर मंडल डॉ. एनके गुप्ता ने जिला अस्पताल के दवा काउंटर का जायजा लिया। काउंटर पर लगी दवाओं की सूची देख सराहना की। कहा कि मंडल के हर अस्पतालों में इसी तरह दवा काउंटर संचालित कराना है। इसके लिए सभी सीएमओ को निर्देश जारी किया जाएगा।

जिला अस्पताल में दवा वितरण के लिए काउंटर संचालित है। काउंटर के ऊपरी हिस्से में मरीजों के कतार के सामने दवाओं की सूची लगी है। यदि मरीज को काउंटर से दवा नहीं मिल रही है और सूची में वह दवा है तो इसका तुरंत पता चल जाता है। ऐसे में काउंटर पर मनमानी होने की आशंका पूरी तरह समाप्त हो गई है। अस्पताल प्रशासन की इस व्यवस्था को देख पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सराहना की।

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के दवा काउंटर पर इसी तरह सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी। अस्पताल पहुंचे एडी हेल्थ डॉ. एनके गुप्ता और जेडी एके गर्ग ने सबसे पहले दवा काउंटर का जायजा लिया। दवा काउंटर के ऊपरी हिस्से और मरीजों के कतार के सामने दवाओं की सूची देख सराहना की। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की बात को दोहराते हुए कहा कि इसी तरह मंडल के सभी जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा काउंटर की सुविधा होगी। इसके लिए सभी सीएमओ को निर्देश जारी किया जाएगा।

एडी हेल्थ गोरखपुर मंडल डॉ. एनके गुप्ता ने कहा, केएमसी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के शुभारंभ के अवसर में मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जिला अस्पताल का जायजा लिया था। प्रमुख सचिव ने गोरखपुर में बैठक ली थी। इसमें जिला अस्पताल महराजगंज के दवा काउंटर पर उपलब्ध सुविधा की सराहना की थी।

प्रमुख सचिव ने इसे मॉडल मानकर हर स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्था करने का आदेश दिया था। मंडल के सभी अस्पतालों में दवा काउंटर पर यह सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी सीएमओ को निर्देश जारी किया जाएगा।

Powered By Sangraha 9.0