महराजगंज। एमएमआईटी पॉलिटेक्निक महराजगंज में दो दिवसीय आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन हुआ। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल कूद समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष ,इलेक्ट्रॉनिक्स सुरेश कुमार ने किया।
खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। 100 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में आलोक कुमार ने जीत दर्ज की। जबकि दूसरे दिन के खेलों में डिस्कस थ्रो, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ और ऊंची कूद प्रतियोगिता हुई। इससे पहले, वॉलीबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। वॉलीबाल में इलेक्ट्रिकल ब्रांच ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। जबकि बैडमिंटन सिंगल्स में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, फील्ड और ट्रैक इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब सीएससी ब्रांच के प्रिंस यादव (छात्र वर्ग) एवं मुस्कान विश्वकर्मा (छात्रा वर्ग) ने अपने नाम किया। समारोह के समापन के दौरान विजेता 100 छात्र-छात्राओं को नोडल प्रधानाचार्य दिनेश कुमार की ओर से मेडल और प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी देश दीपक सिंह, क्रीड़ा प्रभारी सत्यम त्रिपाठी, संजीव कुशवाहा, सूर्य प्रताप यादव, डॉ. राशिद अली, विनय कुमार, मनीष कुमार वर्मा, सुशील कुमार, विनायक सिंह, जयप्रकाश भारती मौजूद रहे।