सीएम हेल्थ फेयर में इलाज करने वालों के लिए गुड न्यूज़, पीएचसी पर मिलेगी कफ सिरप

20 Feb 2025 13:45:52

महराजगंज। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब खांसी के मरीजों को कप सिरप की सुविधा भी मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, जिले में 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें सैकड़ों मरीज विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब तक मरीजों को खांसी की दवा उपलब्ध न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। आरोग्य मेले में आने वाले कई मरीजों की शिकायत रहती है कि खांसी की समस्या होने पर उन्हें उचित दवा नहीं मिल पाती है।

अस्पताल में अन्य जरूरी दवाएं तो मिलती हैं, लेकिन खांसी के लिए कप सिरप की उपलब्धता न होने से मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है। खासकर ग्रामीण इलाकों के मरीजों को दिक्कत होती है। इसकी जानकारी होने पर अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में दवाओं की उपलब्धता को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मरीजों की जरूरतों को देखते हुए अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कप सिरप उपलब्ध रहेगा। इससे खांसी के मरीजों को राहत मिलेगी।

Powered By Sangraha 9.0