ICC champions trophy : पाकिस्तान को हराकर इंडिया सेमीफइनल में, कोहली का चमका बल्ला

23 Feb 2025 22:36:53

नई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हुई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता कर ली है। अगर न्यूजीलैंड 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ कन्फर्म हो जाएगा।

विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 51वां शतक रहा। कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया, साथ ही भारत को भी जीत दिलाई। कोहली 111 गेंदों पर नााबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। भारत ने 242 रनों के टारगेट को 42.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

Powered By Sangraha 9.0