सरकारी योजनाओं का लाभ चाहिए तो फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक

08 Feb 2025 11:45:45

महराजगंज। बीते दिन कृषि विभाग की ओर से खुटहा में चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें मौजूद किसानों को फार्मर रजिस्ट्री और कृषि विभाग के योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराना किसानों के लिए आवश्यक है। इस रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगा।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को आधार कार्ड, लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर या कोई अन्य सक्रिय नंबर, तथा खतौनी की प्रति ले जाकर अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की डिजिटल पहचान (डिजिटल आईडी) बनाई जा रही है। इस आईडी के जरिए किसान अपनी भूमि संबंधी जानकारी, फसल विवरण, सरकारी योजनाओं का लाभ, ऋण सुविधा और अनुदान आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

किसानों से जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराने की अपील की। उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार बताया कि खतौनी में नाम या अन्य विवरण में त्रुटि की समस्या को शीघ्र समाधान के लिए व्यवस्था की गई है।

Powered By Sangraha 9.0