
महराजगंज। कोई नहीं जानता की कब कौन सा हादसा हो जाये। कोठीभार क्षेत्र के ग्राम कोल्हुआ के टोला सोहसा में बच्चों के साथ खेलने गया तीन वर्ष का मासूम शनिवार को नहर में डूब गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के प्रयास से काफी तलाश की गई, लेकिन शाम तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।
सोहसा मे निवासी स्व. संदीप साहनी का तीन वर्ष का बेटा अंकुश सुबह 10 बजे गांव से सटे नहर के पास कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय अचानक वह नहर के गहरे पानी में गिरकर डूब गया।
इस घटना को देखने के बाद उसके साथ खेल रहे दो बच्चों ने शोर मचाया और चीखते चिल्लाते हुए घर पर आकर बताए। सूचना पर परिजन नहर के पास पहुंचे तब तक बच्चा डूब चुका था।
इस बीच सूचना पाकर कोठीभार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चे को खोजने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन शाम तक बच्चे का पता नहीं चल पाया। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अमीन ने नहर का पानी झुलनीपुर से बंद कराया, पानी कम होना शुरू हो गया है।
कोठीभार एसओ ने प्रशासन से पहल करके एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है। बच्चे के डूबने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि नहर में डूबे हुए बच्चे का पता लगाया जा रहा है।