पहले दी आत्महत्या की धमकी, फिर लगा ली आग

11 Mar 2025 18:05:12

महराजगंज। मुख्यालय परिसर में तहसील के समीप अपनी चाय की दुकान पर मंगलवार को पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगा ग्वालियर का एक युवक हाथ में पेट्रोल का बोतल व लाइटर लेकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इससे भीड़ एकत्र हो गई। थोड़ी ही देर में लाइटर जला दिया। इससे पेट्रोल में आग पकड़ लिया और युवक बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

झुलसे युवक को पत्नी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई। ग्वालियर का रहने वाला साबिर खान पुत्र बाबू खान ने चौपरिया गांव की एक लड़की से सात साल पूर्व शादी की थी। शादी के बाद दोनों चौपरिया गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों की दो बच्चियां भी हैं। बड़ी बेटी पांच साल व छोटी बेटी एक साल की है।

परिवार के भरण-पोषण के लिए साबिर ने तहसील के सामने कलक्ट्रेट पुलिस चौकी के समीप एक छोटी चाय की दुकान खोला है। पैसे को लेकर आए दिन दोनों में विवाद हो रहा था। मंगलवार को भी दोनों में दुकान पर ही विवाद होने लगा। साबिर हाथ में पेट्रोल से भरा बोतल भी लिया था। अचानक पेट्रोल में आग पकड़ ली, जिससे वह जलने लगा। यह देख सनसनी मच गई। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

युवक के झुलसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। शिकायती पत्र मिलने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Powered By Sangraha 9.0