विकास और राजस्व के मामले में प्रदेश का अव्वल जिला बना महराजगंज

11 Mar 2025 10:26:31

महराजगंज। महराजगंज जिले को विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में अव्वल स्थान मिला है। फरवरी माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जिले को यह उपलब्धि मिली है। जिले को यह पांचवीं बार उपलब्धि मिली है।

विकास के अधीन आने वाली कुल 72 योजनाओं/परियोजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है, जबकि 3 योजनाओं/परियोजनाओं में ए, 5 में बी ग्रेड मिला है। इसी प्रकार राजस्व के अधीन आने वाली कुल 29 योजनाओं/परियोजनाओं में जनपद को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ, जबकि 2 योजनाओं/परियोजनाओं में ए और 08 में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व जनवरी व दिसंबर में जनपद को पांचवा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। उससे पहले जनपद लगातार पांच बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज था।

डीएम अनुनय झा ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिग में जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करना उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह साबित करता है कि जिले में शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। कहा कि इस प्रदर्शन को बरकार रखने के लिए और कठिन परिश्रम की जरूरत है। कहा कि जहां प्रदर्शन अपेक्षित नहीं हुआ है, उनमें सुधार लाएं। सीडीओ अनुराज जैन ने कहा कि एक बार पुनः जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह सबके सामूहिक प्रयास और डीएम के निर्देशन का परिणाम है। इससे मनोबल बढ़ेगा। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने जनपद को सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी है।

Powered By Sangraha 9.0