जिलाधिकारी ने दिए अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश

11 Mar 2025 23:22:27

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मनरेगा, 15वें वित्त, राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम और एसएलडब्लूएम के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 की प्रगति को तेज करते हुए मार्च के अंत तक पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे श्रमिक जो पिछले तीन वर्षों से मनरेगा श्रमिक के रूप में बीओसीडब्ल्यू पर पंजीकृत हैं, उनका चिह्नांकन एपीओ के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं, ताकि संबंधित विभागों को श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

जिलाधिकारी ने मैत्री हाट को जल्द आरंभ करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए बीडीओ नौतनवां और निचलौल को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मैत्री हाट दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की दृष्टि से बेहद अहम है। प्राथमिकता के आधार पर मैत्री हाट का कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत ही शौचालय स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

Powered By Sangraha 9.0