नयी बीएसए ने किया तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया भी…

12 Mar 2025 12:07:08

महराजगंज। नवागत बीएसए रिद्धी पांडेय ने मंगलवार को सदर ब्लाक के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों का शैक्षिक स्तर जानने के लिए उनसे प्रश्न पूछे और ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया भी। साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिलने पर इस ध्यान देने की सख्त हिदायत दी।

प्राथमिक विद्यालय पकड़ी नौनिया के निरीक्षण में पाया कि विद्यालय निपुण है। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए बच्चों से प्रश्न पूछे। बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया भी। यहां 80 प्रतिशत बच्चे मौजूद मिले। लेकिन साफ सफाई का स्तर ठीक नहीं था। जिसपर इसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय रम्हौली के निरीक्षण में पाया कि यह विद्यालय 85 प्रतिशत निपुण है। लेकिन यहां भी साफ सफाई ठीक नहीं रहा। जिसपर विद्यालय में स्वच्छता बनाए रखने की चेतावनी दी।

वहीं प्राथमिक विद्यालय पड़री के निरीक्षण में देखा कि यहां 80 बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से कम है। इसपर शिक्षकों व शिक्षामित्र को उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बीएसए रिद्धि पांडेय ने बताया कि तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसमें बच्चों की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, साफ सफाईआदि देखा गया। विद्यालयों पर शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और साफ सफाई बरतने का कड़ा निर्देश दिया गया है। विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा।

Powered By Sangraha 9.0