मामूली बात को लेकर मनबढ़ों ने बाप-बेटे को किया लहूलुहान, पोते का टूटा पैर

13 Mar 2025 18:26:23

महराजगंज। थाना क्षेत्र के बाली गांव में गुरुवार को मामूली बात को लेकर मनबढ़ों ने बाप-बेटे और पोते पर रॉड से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। मनबढ़ों के हमले में जहां पोते का पैर टूट गया है। वहीं बाप बेटे का सिर फट गया। तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

अस्पताल में भर्ती गफ्फार अली (45) ने बताया कि बुधवार देर शाम को गांव के ही एक युवक से बेटे शमशाद अली की कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश को लेकर युवक कुछ लोगों के साथ गोलबंद होकर गुरुवार को उनके दरवाजे पर आ पहुंचा। जहां पर वह अभी कुछ जानने का प्रयास करते की रॉड से मनबढ़ों ने उनपर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पिता भोला अली (60) और बेटे शमशाद अली (22) पर भी रॉड से हमला कर दिया, जिससे बेटे शमशाद का पैर टूट गया। वहीं पिता भोला अली और उनका सिर फट गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ को जुटते देख हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी। घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा था। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Powered By Sangraha 9.0