पोताई का काम कर वापस लौट रहे युवक पर मनबढ़ों ने किया हमला

14 Mar 2025 09:00:04

महराजगंज। निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम रामचंद्रही निवासी एक युवक पर बुधवार की शाम को उस समय कुछ मनबढ़ों ने हमला कर दिया, जब वह अपने भाई के साथ बाइक से पेंटिंग का कार्य कर वापस घर जा रहा था। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम रामचंद्रही निवासी सोनू कुमार मौर्य ने बताया है कि वह पेंटिंग कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता है। वह कोहड़वल गांव से पेंटिंग करके अपने भाई के साथ बाइक से घर जा रहा था। इस बीच टिकुलहिया पुल के पास दो युवकों ने उसे पीछे से हमला कर सिर फोड़ दिया। उसके बाद वह निचलौल थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि युवक से मारपीट किए जाने के मामले में तहरीर मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

 

Powered By Sangraha 9.0