इस वजह से तोड़ना पड़ा बैंक का ताला, वजह जानकर होंगे हैरान

16 Mar 2025 14:05:20

महराजगंज। नौतनवा कस्बे में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सेंटर लॉक न खुलने से बैंक करीब दो घंटे की देरी से खुल सका। इस बीच ब्रांच में काम से पहुँचने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की सुबह 10 बजे जब बैंक कर्मी बैंक खोलने के लिए ब्रांच पहुंचे तो शटर में लगे दोनों लॉक तो खुल गए लेकिन शटर में लगा सेंटर लॉक नहीं खुल पा रहा था। बारी बारी से बैंक कर्मी उसे खोलने का प्रयास करते रहे लेकिन वह नहीं खुला। आखिर में थक हारकर सेंटर लॉक तोड़ने के लिए बहार से कारीगर को बुलाना पड़ा तब जाकर शटर खुल पाया और काम शुरू हो पाया।

सुबह 10 बजे खुलने वाला बैंक आखिर में 11.52 मिनट पर खोला जा सका, तब जाकर काम शुरू हो सका, लोग खासे परेशान हो गए।

Powered By Sangraha 9.0