सशस्त्र सीमा बल और वन विभाग की टीम ने की अवैध सागौन लकड़ी बरामद

16 Mar 2025 21:03:43

महराजगंज। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 66वीं वाहिनी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 बोटा सागौन की लकड़ी और 15 क्विंटल जलौनी लकड़ी बरामद की। यह कार्रवाई कुनसेरवा चौराहे के पास की गई, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदी यह लकड़ी ले जाई जा रही थी। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।

शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अवैध रूप से सागौन की लकड़ी ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसएसबी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जब टीम मौके पर पहुंची, तो सोनौली की ओर से आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली रोककर उसकी तलाशी ली गई। जांच के दौरान 40 बोटा सागौन और 15 क्विंटल जलौनी लकड़ी बरामद हुई।

ट्रैक्टर चालक से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने अपना नाम सुशील कुमार गिरी, निवासी रेहरा, थाना परसामलिक बताया। वन दरोगा जितेंद्र गौड़ की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Powered By Sangraha 9.0