उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का आगमन, गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत

17 Mar 2025 17:41:56

महराजगंज। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को जिले का दौरा किया। उनके आगमन पर पुलिस लाइन परिसर में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद वे मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचीं, जहां अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद राज्यपाल ने जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए प्री-स्कूल किट वितरित की। साथ ही, उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, भूमि पट्टा, आंगनबाड़ी किट और पोषण पोटली भी सौंपी।

वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Powered By Sangraha 9.0