होली के दिन एक्सीडेंट में घायल युवक ने आज तोड़ा दम, परिजन सदमे में

17 Mar 2025 20:24:00

महराजगंज। होली के दिन हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना थाना क्षेत्र के बैरवा बनकटवा गांव के बसावनपुर टोले के पास नहर मार्ग पर हुई थी, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी।

सोनौली नगर पंचायत के फरेनिया वार्ड निवासी कमलेश यादव (25) अपने साथी के साथ नौतनवा के बैरवा बनकटवा गांव स्थित अपने ससुराल गए थे। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जब वह घर लौट रहे थे, तभी बसावनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कमलेश यादव समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने कमलेश की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए नेपाल के भैरहवा मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई।

इस हादसे से परिवार में मातम छा गया, वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Powered By Sangraha 9.0