गैंग का ग्रुप बनाकर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस

    02-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। सोशल मीडया पर गैंग का ग्रुप बनाकर एक मैसेज पर ही दर्जनों की संख्या में मारपीट करने पहुंचने वाले युवकों के खिलाफ श्यामदेउरवा पुलिस शनिवार को एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर एक्शन मोड में नजर आई। जिस बुलेट के रजिस्ट्रेशन नंबर पर ग्रुप बनाया गया था, उस बुलेट को पुलिस ने सीज कर दिया। इसके अलावा पूरे थानाक्षेत्र में अभियान चला कर ग्रुप से जुड़े युवकों के 12 बाइक का चालान काटी।

ग्रुप में शामिल नाबालिग किशोरों के धरपकड़ देख अभिभावक पुलिस के पास पहुंचने लगे। सभी ने माफीनामा लिखकर दिया। इसके अलावा तीन ग्रुप को चिन्हित कर पुलिस उसे खत्म करा दिया। परतावल क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कुछ युवकों ने ग्रुप बनाया था। अगर किसी के साथ मारपीट करनी होती है तो ग्रुप पर उसका फोटो समेत डिटेल अपलोड कर दिया जाता है। उसके बाद दर्जनों की संख्या में बाइक से युवक मौके पर पहुंच मारपीट कर फरार हो जाते हैं। कुछ ग्रुप के सदस्यों के आतंक से स्कूली बच्चे परेशान थे।

बीते 26 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंग संख्या 3794 ने मारपीट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। उसमें गुलाबी शर्ट पहने बाइक सवार एक युवक को दर्जनों युवक लात-मुक्के से पीटते नजर आ रहे हैं। उसी मामले में दूसरा वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सियरहीभार निवासी जैद खां ने बताया था कि बीते 26 फरवरी को वह क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गांव में बारात गया हुआ था। भोजन करके बाइक से वापस जा रहा था कि ग्रुप गैंग 3794 के दर्जनों युवाओं ने उसकी बाइक को रोक लिया और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर उसे गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि जिस बुलेट संख्या के नाम पर 3794 गैंग चल रहा था उस बुलेट को सीज कर दिया गया है। 12 अन्य बाइक का चालान किया गया है। पांच नामजद सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कमलेश यादव और अब्दुल रहमान को शांति भंग में चालान किया गया है।