साइबर पुलिस की तत्परता, पीड़ित को वापस मिले 12 हजार रुपये

20 Mar 2025 19:06:07

महराजगंज। नौतनवा कस्बे के शास्त्री नगर निवासी योगेंद्र कुमार जायसवाल के साथ 27 जनवरी को 12 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ था। साइबर ठगों ने एक मैसेज के जरिए उनके खाते से पैसा निकाल लिया। इस घटना के बाद योगेंद्र कुमार ने तुरंत नौतनवा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने फ्रॉड किए गए पैसे को जिस खाते में ट्रांसफर किया गया था, उसे फ्रीज कर दिया। आवश्यक जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुरुवार को साइबर पुलिस टीम ने योगेंद्र कुमार के खाते में उनका पैसा वापस जमा करा दिया।

अपना पैसा वापस मिलने की सूचना मिलते ही योगेंद्र कुमार खुशी से झूम उठे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद शिकायतकर्ता के खाते में पैसे ट्रांसफर करा दिए गए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों में साइबर सुरक्षा को लेकर भरोसा और जागरूकता बढ़ी है।

Powered By Sangraha 9.0