फर्जी दस्तावेज से कक्षा 9 में नामांकन कराने वाली युवती गिरफ्तार

21 Mar 2025 11:15:08

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भरगांवा की निवासी यासमीन को आठवीं कक्षा की फर्जी टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) बनवाकर नौवीं कक्षा में नामांकन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को परतावल चौराहे के पनियरा रोड से उसे हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

इस मामले में लक्ष्मीपुर भरगांवा निवासी अफजल ने शिकायत दर्ज कराई थी। न्यायालय के आदेश पर 6 जनवरी को श्यामदेउरवा थाने में केस दर्ज हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शंभूनाथ सिंह, उपनिरीक्षक सविता वर्मा और महिला कांस्टेबल सोनी वर्मा शामिल थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवती ने एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय से फर्जी टीसी बनवाकर नौवीं कक्षा में दाखिला लिया था।

श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के बाद युवती को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Powered By Sangraha 9.0